भाई जीते दिल्ली की जंग तो बहन के घर मनेगा खूब जश्नख् नतीजे के बाद हरिद्वार आएंगे केजरीवाल

हरिद्वार। दिल्ली के चुनावी रण पर देश भर की निगाहें लगी है। लेकिन हरिद्वार में शिवालिक नगर की रहने वालीं डॉ. रंजना और उनके परिवार के लिए यह चुनाव खास है। डॉ. रंजना दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बहन हैं। ऐसे में जाहिर है कि अगर दिल्ली की जंग केजरीवाल जीते तो डॉ. रंजना के शिवालिक नगर स्थित घर पर भी खूब जश्न होडॉ. रंजना गुप्ता और उनके पति डॉ. अजय गुप्ता दोनों पेशे से डॉक्टर है। डॉ. अजय गुप्ता बीएचईएल अस्पताल में एनेस्थीसिया के हेड हैं, जबकि डॉ रंजना ज्वालापुर के सुभाषनगर में अपना क्लीनिक चलाती हैं।गा। रंजना गुप्ता का मानना है कि इस चुनाव में जिस तरह से केजरीवाल और उनकी पार्टी ने अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड और अगले पांच साल का विजन जनता के बीच पेश किया वह प्रभावशाली है।
रंजना ने कहा कि शाहीन बाग जैसी राजनीति को जनता नकार चुकी है। उम्मीद जताई कि अगर अरविंद फिर सीएम बने तो दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे। उनके बेटे अभय गुप्ता और बेटी भी अपने मामा से बेहद प्रभावित हैं। अरविंद केजरीवाल करीब तीन साल पहले अपनी बहन के घर आए थे। डॉ. रंजना ने बताया कि चुनाव नतीजा आने के बाद उनका फिर शिवालिक नगर आने का कार्यक्रम है।