उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी सिरिंधोर्न

देहरादून। थाईलैंड की राजकुमारी राजकुमारी सिरिंधोर्न गुरुवार को विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचीं। इसके बाद वह भीमताल से होते हुए ओखलकांडा ब्लॉक के देवस्थल स्थित एरीज के ऑप्टिकल टेलीस्कोप से अंतरिक्ष के नजारे देखेंगी। राजकुमारी के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम किए हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार राजकुमारी राजकुमारी सिरिंधोर्न गुरुवार को दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से दोपहर दो बजे पंतनगर एयरपोर्ट आईं।यहाँ से सड़क मार्ग से रवाना होकर काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचेंगी। दोपहर 3.20 बजे वह मेहरागांव स्थित होटल कंट्री इन में पहुंची। इससे पूर्व थाईलैंड की राजकुमारी राजकुमारी सिरिंधोर्न के कुमाऊं भ्रमण के मद्देनजर थाई दल की एयरपोर्ट पर बैठक आयोजित की गई। दिल्ली से थाई एंबेसी के अन्य चार लोगों का दल भी पंतनगर एयरपोर्ट पर बुधवार को पहुंच गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद थाई दल रुद्रपुर रेडिसन होटल के लिए रवाना हो गया। थाईलैंड के राजदूत शुतिनर्थोन खोंगसक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को राजकुमारी पहुंचेंगी। दल ने एयरपोर्ट परिसर व आवागमन क्षेत्रों की सघन जांच कर जायजा लिया।