21 दिनो तक रहेगा पूरे भारत में लाॅकडाउनः जानिए लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी आपसे क्या चाहते हैं
नई दिल्ल। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार रात 8 बजे पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। अपने घोषणा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस को हराने के लिए कई सारी बातों पर अमल करने को कहा। चलिए जानते हैं कि आखिर पीएम मोदी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आपसे क्या चाहते हैं?
पीएम मोदी आपसे क्या चाहते हैं
21 दिनों के लिए अपने घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलें
सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश करें
अफवाह बिल्कुल भी न फैलाएं
भय का माहौल बनाने की कोशिश न करें
खुद का एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें
डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई भी दवाई न लें
अंधविश्वास को किसी भी स्तिथि में बढ़ावा नही दें
पुलिस, स्वास्थ्य सेवा जैसे आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए प्रार्थना करें