लॉकडाउन: दुकानें खुलते ही सामान खरीदने के लिए हुई मारामारी,
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे अगले 21 दिन तक भारत में लॉक डाउन की बात कही। जिसके बाद आज बुधवार की सुबह राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरों में खुली दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिली।
आलम ये हुआ कि देहरादून के आढ़त बाजार में सुबह सात बजे ही जाम की स्थिति हो गई। सामान के लिए लोगों में मारामारी का आलम नजर आया।
आपको बता दें कि देहरादून आढ़़त बाजार में दाल मंडी में लोगों में खरीदारी की होड़ मची रही। यहां जरूरी चीजों के दामों में उछाल दिखाई दिया। यहां एक दुकान में पचास से ज्यादा लोगों की भीड़ लग रही है।
वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में जनता कर्फ्यू के दौरान धारा 144 का उल्लंघन कर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने कोतवाली में मुर्गा बनाया। मसूरी में भी सुबह से राशन और सब्जी की दुकानों में भीड़ लगी रही। यहां आज दूध सप्लाई नहीं होने से लोगों ने परेशानी का सामना किया।