मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

देहरादून ()। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर पहाड़ी मार्गो एवं चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, जीप वाहनों पर लिए जाने वाले टैक्स, वीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दिए जाने की मांग की है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लागू लॉक डाउन के चलते वाहनों के फिटनेस और परमिट पर छूट दी गई है इसी प्रकार पहाड़ी मार्गो एवं चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, जीप वाहनों पर लिए जानेवाले टैक्स, वीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन वाहन चालकों की रोजी रोटी का एकमात्र साधन पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों तथा तीर्थ यात्रियों का आवागमन है परन्तु प्रदेश में कोरॉना के चलते लागू लॉक डाउन के कारण उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति बनी हुए है। ऐसे में उन्हें उनके वाहनों के टैक्स, वीमा व प्रदूषण में 6 माह की छूट दी जानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण पाल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की भर्त्सना की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने एक अन्य बयान जारी करते हुए पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण पाल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की भर्त्सना की है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कोरो ना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन में जरुरत मंद लोगो एवं गरीब मजदूरों की मदद करने को कहा गया है तथा इन्हीं निर्देशों के अनुसार श्री नारायण पाल एवं उनके सहयोगियों द्वारा जरुरतमंद लोगो  एवं बीमार लोगों की मदद की जा रही थी, परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा गरीब लोगों की मदद करने पर जिस प्रकार की कार्यवाही की गई तथा उनके खिलाफ आई पी सी की  धारा 269/188 में मुकदमा दर्ज किया गया है वह निंदनीय है। उन्होंने श्री नारायण पाल के विरूद्ध दर्ज मुकदमा  शीघ्र वापस लिए जाने की मांग की