महावीर जयंती पर जरुरतमंदों को बांटा राशन

देहरादून। महावीर जयंती के मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने लॉक डाउन के चलते लगभग 50 जरुरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया। संगठन की ओर से राजेन्द्र नगर, बल्लूपुर,विजय पार्क, श्रीदेवसुमन नगर आदि स्थानो पर में राशन सामग्री वितरित की गयी। साथ ही गौशाला में गाय को चारा भी खिलाया और गर्मी के इस दौर में चिड़ियों के लिए दाना – पानी का भी बंदोबस्त किया गया। इस मौके मौके पर संगठन के चेयरमै सचिन जैन ने सभी नगर वासियों और देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आइए हम सब उनके उपदेशों पर चलकर मानव और सभी जीव-जंतुओं के कल्याण के लिए प्रयास करें । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का एक ही संदेश था जियो और जीने दो। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती को हमने जीव दया और परोपकार दिवस के रूप में मनाया। जिसमें जरूरतमंद परिवारों की सहायता के साथ ही गाय, चिड़ियों के लिये चारा और दाना उपलब्ध कराया गया जिससे कोई भी भूखा न रहे । वहीं इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सिर्फ आज के दिन ही नही ब्लकि हम इस तरह के सेवा कार्य लगातार करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।उन्होंने महावीर जन्म कल्याणक की बधाई देते हुए कहा कि आज महावीर जयंती का पावन दिवस है और आज भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो की सार्थकता के लिए भगवान महावीर को मन्दिरों में ही नहीं बल्कि मन- मन्दिर में भी प्रतिष्ठित करना चाहिए। वहीं इस मौके पर संजीव गोयल ,शारदा गुप्ता , बलवीर रमोला और विवेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।