कोरोना राहत कैंप में ठहरे एक 48 वर्षीय मजदूर की मौत

रूड़की। रुड़की में कोरोना के मद्देनजर बनाए गए राहत कैंप में ठहरे एक 48 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। बताया गया है कि वह सुबह करीब 8रू30 बजे टहल रहा था। इसी दौरान उसके सीने में दर्द होने लगा।
जिसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक मौत का कारण माना जा रहा है। यह मजदूर निवासी अलीगढ़ दो अप्रैल को 35 लोगों के साथ रुड़की के शेरपुर स्थित वेदांतम में बनाए गए राहत कैंप में आया था। बताया गया है कि यह मजदूर देहरादून में मजदूरी का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम किया। रुड़की में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने आज में फ्लैग मार्च निकाला। रुड़की के सत्ती, बन्दा, रामपुर, गणेशपुर, मिलिट्री चैक, ढंडेरा से होते हुए लंढोरा तक मार्च निकाला गया। जवानों को देख लोग सहम गए। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और छत पर जाकर मार्च देखने लगे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि शहर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो कड़ी कारवाई की जाएगी।