तिथि बढ़ी आगे, अब 15 मई को खुलेंगे बदरीधाम के कपाट, केदार पर संशय बरकरार
देहरादून। केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बढ़ा दी गयी है। केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल को 14 दिन तक किया क्वारंटाइन किया जाएगा। रावल को क्वॉरेंटाइन करने के चलते ही बढ़ायी गई धामों के कपाट खुलने की तिथि। अब 15 मई को सुबह 4.30 बजेे बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस अवसर पर टिहरी राज परिवार इसके लिए अधिकृत होते हैं। केदारनाथ धाम की तिथि अभी तय नही हो पाई है। एक अनुमान के अनुसार 14 मई बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल सकते हैं।