केंद्र व राज्य सरकारें संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करें : महंत दुर्गादास


देहरादून। महाराष्ट्र के पालघर मे जूना अखाड़े के दो संतों सहित तीन लोगों की मोब लीनचिंग (भीड़ द्वारा हिंसा) मेें हुई हत्या पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण कुंभ मेला प्रबंधक महंत दुर्गादास महाराज जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घटना की निंदा की है। गुरुवार को देहरादून दर्पण से बातचीत में उन्होंने केंद्र की एनडीए और महाराष्ट्र की राज्य ठाकरे सरकार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनायें समाज पर एक कलंक है। साधुओं की हत्या को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की बात कही। उन्होंने बेकसूर साधुओं की हत्या को हिन्दू धर्म पर गहरा आघात बताया। महंत दुर्गादास ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को संत समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकारें देश चलाने में असमर्थ हैं तो संत समाज को देश की बागडोर अपने हाथों में लेनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। महंत दुर्गादास ने कहा कि यह घटना एक मजहबी विशेष मानसिकता और राजनीतिक से प्रेरित लगती है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तुरंत दोषियों पर शिकंजा कसे। उन्होंने कहा कि उद्धव को बाला साहब ठाकरे से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लगती है तो संत समाज चुप नहीं बैठने वाला है। उन्होंने कॉग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर वह इस खास मामले को लेकर चुप क्यों हैं। उन्होंने इसे विपक्षी पार्टियों का दोहरापन बताया। आपको बता दें बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के पालघर मे जूना अखाड़े के दो संतों सहित तीन लोगों की भीड़ द्वारा निर्ममता से हत्या कर दी गई। फ़िलहाल इस मामले को लेकर 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की जा चुकी है। वहीं इस पूरी घटना को लेकर पूरे संत समाज में भयंकर आक्रोश फैला है। नागा साधुओं सहित कई अन्य अखाड़ों ने लॉक डाउन के बाद महाराष्ट्र कूच करने का ऐलान किया है।