युद्ध स्तर पर की जाएं कुम्भ आयोजन की तैयारियां : महंत दुर्गादास

देहरादून। लॉक डाउन में मिली ढील के बाद श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण कुंभ मेला प्रबंधक महंत दुर्गादास महाराज जी ने उम्मीद जताई है कि 2021 में होने वाले हरिद्वार कुम्भ की तैयारियों में और अधिक तीव्रता आयेगी। उन्होंने कहा कि शासन को अब कुम्भ मेला आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू करनी चाहिए। महंत दुर्गादास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुम्भ मेला वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड में स्थित हरिद्वार कुम्भ अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में शासन और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि व्यापक स्तर पर अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करायें। साथ ही आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए जिसपर सिर्फ कुम्भ मेला आयोजन की जानकारी और तमाम सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध हों। महंत दुर्गादास ने सरकार को अपनी सलाह देते हुए कहा कि आगामी कुम्भ के लिए सरकार को चाहिए कि वह बड़े पैमाने पर अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि आस्था का यह कुम्भ निश्चित ही देवभूमि को अर्थिक रूप से भी मजबूत करेगा। उन्होंने कुम्भ आयोजन तक कोरोना महामारी पर लगाम लगने की उम्मीद जतायी है।