शुरू हुई उड़ान, जॉलीग्रांट पहुंचा एयर इंडिया का विमान
देहरादून। सोमवार से राज्य में घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट इसके लिये पूरी तरह तैयार भी था। एयरपोर्ट प्रशासन ने केंद्र की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कॉन्टैक्ट लैस प्रोसेसिंग जिसमें यात्री फेस टू फेस नहीं होने की व्यवस्था की है। हालांकि, उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि तीन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। इसके साथ ही 10 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। डीके गौतम ने बताया कि सुरक्षा की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के साथ सभी सामान को सैनिटाइज किया गया। जॉलीग्रांट पर पहुंचे यात्रियों का एयरपोर्ट प्रशासन और तहसील प्रशासन ने स्वागत किया। 14 दिन के लिए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चैहान, एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम के अलावा तमाम अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।