कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे 21 लोग

देहरादून ।।


कोरोना से लड़ रहे उत्तराखंड के लिए एक राहतभरी खबर है। प्रदेश में 21 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन के भीतर 21 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये खबर दिल को बड़ा सुकून देती है। राज्य में एक दिन के भीतर 21 मरीजों का कोरोना को मात देना अपने आप में रिकॉर्ड है। बात करें पूरे उत्तराखंड की तो अब तक 81 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। मंगलवार को 21 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। प्रदेश में जो 21 मरीज ठीक हुए हैं, उनमें से 15 का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें तीन मरीज नैनीताल जिले के हैं। इसके अलावा ठीक होने वालों में ऊधमसिंहनगर के 11 मरीज शामिल है

 – अभी अभी- उत्तराखंड में आज 38 लोग कोरोना पॉजिटिव, 438 पहुंचा आंकड़ादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें देहरादून के 3 मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। इनमें से मसूरी की एक महिला, सीमेंट रोड निवासी मीट विक्रेता और रायपुर का एक युवक शामिल है। इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा अल्मोड़ा के एक मरीज ने भी कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में नई डिस्चार्ज नीति पर अमल किया जाने लगा है। जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। जांच का दायरा बढ़ने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले मिले। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 438  है।