उत्तराखंड में तूफान और ओले गिरने की चेतावनी
देहरादून। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के मैदानी जिलों में तूफान (तेज हवाओं) और पहाड़ी क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। रविवार और सोमवार को भी इस तरह का मौसम बना कर रह सकता है। मैदान में तेज आंधी के साथ धूल के गुबार भी उड़ सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलवृष्टि तो कई स्थानों पर तेज बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। वहीं मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आ सकता है। ऐसे जिलों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है। तापमान में छह डिग्री की कमी आकर 34 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इससे गर्मी से भी कुछ हद तक राहत मिल सकती है।