महंत दुर्गादास ने दी गंगा दशहरा की शुभकामनायें
देहरादून। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण कुंभ मेला प्रबंधक महंत दुर्गादास जी ने गंगा दशहरा के मौके पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गंगा दशहरा की विशेष मान्यता है। महंत दुर्गादास ने बताया कि गंगा दशहरा का आध्यात्मिक के साथ ही विशेष धार्मिक महत्व भी है। उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के साथ – साथ दान करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान से मुख्य रूप से दस प्रकार के पापोंं से मुक्ति की भी बात धर्मग्रंथों में कही गई है। वहीं इस मौके पर श्री मां योग शक्ति दिव्य धाम आश्रम ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष इंद्र मोहन मिश्र ने भी गंगा दशहरे की बधाई दी है। आपको बता दें गंगा दशहरा पर मान्यता है कि आज के दिन ही लंका चढ़ाई करते हुए रामेश्वरम में भगवान श्रीराम ने शिवलिंग की स्थापना की थी।