शनिवार और रविवार को देहरादून मैं कंप्लीट लॉक डाउन होगा
देहरादून ।।उत्तराखंड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शनिवार और रविवार को देहरादून मैं कंप्लीट लॉक डाउन होगा और सैनिटाइजेशन का काम करवाया जाएगा। इसके साथ ही देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद किया जाएगा। निरंजनपुर सब्जी मंडी की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी हो रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत में ये बातें बताई हैं। इस वक्त सरकार द्वारा यह बेहद ही सधा हुआ कदम उठाया जा रहा है। लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम होगा। हमारी भी आप से अपील है कि शनिवार और रविवार को अपने अपने घरों में रहें और अपने शहर को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए सैनिटाइजेशन के काम में साथ दें। खासतौर पर देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी इस वक्त देहरादून के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सरकार द्वारा पूरे देहरादून में सैनिटाइजेशन का काम होगा। आगे देखिए न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्वीट
आज ही देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी से कोरोनावायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण देखते हुए देहरादून को पूरा सेनेटाईज करने की आवश्यकता देखी गयी है..