उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तिथि घोषित
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। उन्होंने आज प्रेस गूलरभोज स्थित अपने कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 20 से 23 जून के बीच हाईस्कूल और इंटर की शेष परीक्षाओं को संपन्न कराया गया जाएगा। इससे पहले 19 जून तक सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया जाएगा।
पहले संपन्न हो चुकी परीक्षा में जो सेंटर थे। उन्हीं परीक्षा सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। लॉकडाउन के दौरान जिन सेंटरों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। उनके निकट के किसी विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पाई है. इसी को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आरके कुंवर, शिक्षा विभाग के सचिव, अपर सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जून माह में बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। जिस कारण बोर्ड परीक्षाएं अबतक संपन्न नहीं हो पाई हैं, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर मंडी गेस्ट हाउस में बोर्ड परीक्षाओं के अधिकारी के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बैठक की। जिसमें जून माह में बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाने का निर्णय लिया गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और छात्र-छात्राओं के बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा, जिससे परीक्षा केंद्र में आने वाले छात्र-छात्राएं भी डेस्टेंसिंग का पालन करें।