मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सप्ताह के एक दिन छात्रों को पढ़ाना होगा आपदा प्रबंधन पर पाठ

देहरादून  । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्ताह में एक दिन आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली। जिसमें कहा कि युवाओं और ग्राम सभा में भी समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगजनी की घटनाओं एवं वर्षाकाल के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना जरूरी है। आपदा की चुनौतियों का सामना करने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कराई जाए।
आपदा प्रबंधन के लिए जो भी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, उनको और प्रभावी बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाए। उनके माध्यम से सभी स्कूलों के अध्यापकों को भी ट्रेनिंग दी जाए। मानसून से पहले आपदा कि दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण किया जाए। आपदा रिस्पांस टाइम को कम से कम करने का प्रयास किया जाए।