हॉस्पिटल की कैंटीन से तीन बच्चों को किया गया बालश्रम से मुक्त

संदीप ढौंडियाल
देहरादून। बचपन बचाओ आंदोलन, चाइल्ड लाइन और मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी (मैक) के साथ ही पटेल नगर पुलिस की ओर से जायसवाल कैटरर्स से तीन बच्चों को बालश्रम से मुक्त किया गया। सोमवार को एक संयुक्त अभियान के तहत पटेल नगर स्थित एक बड़े अस्पताल की कैंटीन से तीन बच्चों को रेस्क्यू किया गया। मैक के अध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि यह बच्चे लगभग 1 वर्ष से इस कैंटीन में बाल श्रम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में बच्चों को पटेल नगर थाने में लाया गया। जहां उनकी जीडी एंट्री की गई। उन्होंने बताया कि मालिक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाया गया है। बता दें कि बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। जिसके बाद आदेशानुसार बच्चों को आश्रय दिलवाया गया है।
इस मुहिम में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, संदीप पंत चाइल्ड लाइफ लाइन से दीपक शर्मा, मदर्स एंजल चिल्ड्रन सोसाइटी से जहांगीर आलम और पटेल नगर थाने से हेड कांस्टेबल अजय मौजूद रहे।