महंत दुर्गादास ने महाकुंभ पूरी भव्यता के साथ शुरू होने की जताई उम्मीद
देहरादून। हरिद्वार कुंभ को तय समय पर आयोजित कराने को लेकर सरकार ने कहा है कि अखाड़ा परिषद और संत महात्माओं से इस संबंध लगातार में वार्ता की जा रही है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकार पूरी तरह आयोजन की तैयारियों में तेजी बरत रही है। साथ ही तय समय पर कुंभ कराए जाने को लेकर तमाम संत महात्माओं अखाड़ा परिषद से लगातार बात चल रही है। अगर कोरोना के हालात सही रहे तो अगले वर्ष हरिद्वार में महाकुंभ तय समय पर शुरू किया जा सकता है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण कुंभ मेला प्रबंधक महंत दुर्गादास महाराज जी ने कहा कि संत समाज लगातार सरकार और प्रशासन से वार्ता कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष कुंभ पूरी भव्यता के साथ शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द अधूरे छूटे हुए निर्माण कार्यों को पूरा करना चाहिए। ताकि कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े। महंत दुर्गादास ने कहा कि कुंभ मेले में कई अस्थाई कार्य किए जाते हैं। जिनका समय पर पूरा किया जाना अति आवश्यक है। साथ ही मेले में सौहार्द बना रहे इसके लिए प्रशासन की और से तमाम तैयारियां और पूरी रिहर्सल की जानी चाहिए।