फूड लाइसेंस पर चल रही थी दवाई बनाने की फैक्ट्री, पांच हिरासत में

रूड़की। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में फूड लाइसेंस पर दवाई बनाने की फैक्ट्री चलाने का मामला सामने आया है। रविवार को ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो हैरान रह गई। इस मामले में ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया और रुड़की गंगनहर कोतवाली ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर राजपूताना में चल रही थी। फैक्ट्री में कई तरह की दवाईयां बनाई जा रही थीं। टीम ने सूचना मिलने पर छापा मारा तो मौके से चार लाख टेबलेट बरामद हुई। टीम ने जांच में पाया कि फैक्ट्री के पास दवाईयां बनाने का नहीं बल्कि फूड लाइसेंस है। इसी लाइसेंस पर अवैध रूप से दवाईयां बनाई जा रही हैं।
टीम ने मौके पर मिले कच्चे माल समेत दवाई बनाने की मशीनों को भी सील कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने बताया गया है कि फैक्ट्री से संबंधित एक ऑफिस रुड़की स्थित आवास विकास में भी है। विभाग की टीम इस ऑफिस की भी जांच कर रही है।