IMBA के सीईओ कैप्टन कुणाल नारायण ने कहा, “उद्योग के रूप में वाणिज्यिक नौवहन किसी महासागर से कम नहीं है।

देहरादून ।।IMBA के सीईओ कैप्टन कुणाल नारायण ने कहा, “उद्योग के रूप में वाणिज्यिक नौवहन किसी महासागर से कम नहीं है। इसमें शिप ब्रोकिंग, ट्रेडिंग और शिप चार्टरिंग शामिल है। हैरानी की बात यह है कि हमारे घर का ज्यादातर सामान एक जहाज के माध्यम से लाया जाता है, अभी भी लोग इस सेगमेंट से अनजान हैं, जहां नौकरी की संख्या बहुत ज्यादा है। भारत में आज कमर्शियल शिपिंग का रोजगार चरम पर है । IMBA के साथ, उत्तराखंड और शेष भारत के छात्रों को अब इस शिक्षा के लिए विदेशों में बड़ी राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह भारत में हमारे देहरादून शहर में पहली बार उपलब्ध होने जा रहा है IMBA में DELTA SHIPPING ( डेनमार्क आधारित कंपनी) में प्रशिक्षित और पदस्थापित देवयानी जायसवाल ने कहा, “मुझे चार अन्य सहपाठियों के साथ जुलाई 2020 में IMBA ने अच्छे पैकेज पर रोज़गार का अवसर प्रदान किया । वर्तमान में हम घर से ही काम कर रहे हैं। ”
उत्तराखंड के टिहरी से अरविन्द और पिथौरागढ़ से गजेंद्र जो की अकादमी में कोर्स कर रहे हैं ने बताया की उत्तराखंड में ऐसे कोर्स की कमी की वजह से उन्हें पलायन करना पड़ता था; अब इस तरह का स्पेशलाइज्ड कोर्स हमारे प्रदेश में ही उपलब्ध है जिससे हमें अच्छी शिपिंग कंपनी में रोजगार मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं IMBA जैसे संस्थानों के साथ हैं जो उत्तराखंड के छात्रों के करियर बनाने और उन्हें विश्व स्तर पर रोजगार दिलाने में मदद कर रहे हैं। इस तरह की अकादेमी जो की विदेशो में होने वाले कोर्स हमारे अपने उत्तराखंड में करवा रहे हैं, बधाई के पत्र हैं I हमारे प्रदेश के युवायों को पहले पलायन का सामना करना पड़ता था और उच्चा शिक्षा के लिए काफी धनराशि व्यय करनी पड़ती थी I IMBA की वजह से अब न केवल उत्तराखंड बल्कि विभिन्न प्रदेशो के युवा भी यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे I मैं IMBA एवं उनके छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ I इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक श्री पीयूष गुप्ता, श्रीमती नेहा गुप्ता, श्री आयुष जैन, श्रीमती गीतांजलि उनियाल और कार्तिक जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों और शिक्षकों ने भी भाग लिया। देहरादून आईएमबीए का एक वर्ष कि अवधि पूर्ण होने पर मंत्री सुबोध उनियाल ने बढ़ाई दी। संस्थान राज्य के छात्रों को वैश्विक स्तर पर रोजगार प्रदान करने में मदद कर रहे हैं इस तरह के संस्थान जो कि बाहरी देशों में रोजगार उपलब्ध कराने वाले पाठ्यक्रम उत्तराखंड में करवा रहे हैं। वह बधाई पात्र हैं आईएमबीए की वजह से केवल उत्तराखंड ही नहीं अपितु विभिन्न प्रदेशों के युवा यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं मैं आई एम बी ए देहरादून एवं उनके छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।