त्योहारी सीजन में पुलिस ने बढ़ाई गश्त संदिग्धों पर रहेगी पैनी नजर


रूड़की। त्योहारी सीजन को लेकर रुड़की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना वायरस के चलते अभी तक बाजारों में भीड़ बहुत कम दिखाई दे रही थी, लेकिन त्योहारी सीजन के शुरू होने पर अब बाजारों में भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है। जिसके चलते चोरी और झपट्टामारी जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कई मोबाइल टीम गठित की गई है, जो स्थिति के हिसाब से अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क रहेगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो 112 नंबर पर लोग तुरंत सूचना के साथ ही क्षेत्र के बीट इंचार्ज और थाने में सूचना दें। एसपी देहात ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करने की तैयारी की जा रही है।