जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को दीपावली त्यौहार की शुभकामना देते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत त्यौहार को सतर्कता एवं शालिनता से मनाने की अपील की।

देहरादून ।। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को दीपावली त्यौहार की शुभकामना देते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत त्यौहार को सतर्कता एवं शालिनता से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा जनपदवासियों ने कोविड-19 संक्रमण हेतु केन्द्र के मद्देनजर समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर शासन-प्रशासन को सहयोग करने पर धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी संक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों यथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, स्वच्छता सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपेक्षा की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कुछ दिन से संक्रमण के मामलों थोड़ा बढोतरी हुई है, किन्तु इसमें घबराने की आवश्यकता नही हैं, कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर निरन्तर सैम्पलिंग बढाई जा रही है तथा जो व्यक्ति संक्रमित के नजदीकी सम्पर्क वाले है अथवा जिन व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं की सैम्पलिंग की जा रही है। उन्होनें बताया कि प्रत्येक दिन लगभग 2000 से अधिक व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 151 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18778 हो गयी है, जिनमें कुल 16921 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1049 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1713 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 184 आईसीयू बैड रिक्त हैं।