बड़ी खबर पुलिस ने 390 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
भतरौजखान- प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु थानाप्रभारियों को तस्करों की गिरफ्तारी हेतु तस्करों पर लगातार नजर रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश परदिनांक 13.11.2020 को चौकी प्रभारी भिकियासैंण देवेन्द्र सामन्त, कानि0 सूरज धामी, कानि0 मनोज रावत द्वारा भिकियासैंण क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान नन्दन सिंह मेहरा पुत्र बद्री सिंह निवासी ग्राम बिल्लेख तहसील रानीखेत को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैके किया गया, जिसके पास एक काले बैग में *390 ग्राम अवैध चरस (कीमत 39,000रु*) के साथ गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में मु0अ0सं0 29/20 धारा 08/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।