रायपुर विधानसभा से दावेदारी करेंगे भाजपा नेता रंजीत भँडारी

रायपुर विधानसभा इन दिनों सुर्ख़ियों  मैं है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है जहां भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव की तैयार कर रहे हैं वही इस बार नेहरू कॉलोनी के निवासी भाजपा नेता रंजीत भंडारी भी चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर रहे हैं जनता की माने तो भाजपा नेता रंजीत भंडारी बहुत बड़े जनाधार वाले नेता है जिसका रायपुर विधानसभा के अंतर्गत कई क्षेत्र प्रभावशाली है जैसे नेहरू कॉलोनी बद्रीश कॉलोनी तुनवाला मियां वाला मालदेवता केसर वाला अधोइवाला लाडपुर चुन्ना भट्टा रायपुर रांझावाला भगत सिंह कॉलोनी डिफेंस कॉलोनीआदि कई गांवों मैं उनका सीधा प्रभाव है

युवाओं में भी इनकी काफी पकड़ है वही लंबे समय से 1990 से भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर संघर्षशील रहे। ऐसे में रायपुर विधानसभा से भाजपा नेता रंजीत भँडारी की दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है जनता का कहना है की 2022 के चुनाव में युवाओं को मौका मिलना चाहिए भाजपा नेता रंजीत भंडारी संगठन के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उभरे हैं जिस प्रकार चुनाव का माहौल गर्म है सूत्रों के अनुसार संगठन के द्वारा टिकट कटने की स्थिति में रायपुर विधानसभा की जनता अपना नेता निर्दलीय के रूप में विधायक चुन सकते हैं