अस्पताल की महिला कर्मी समेत पांच कोरोना संक्रमित

देहरादून। पछुवादून में मंगलवार को अस्पताल की महिला कर्मी समेत पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 109 लोगों की जांच की गई। उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि मंगलवार को कुल 108 लोगों की जांच की गई। जिसमें 28 आरटी-पीसीआर, 71 एंटीजन और नौ ट्रू नेट जांच की गई। लेहमन अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत केशर बाग के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरी सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि मंगलवार को 50 आरटी- पीसीआर और 39 एंटीजन टेस्ट किए गए। औद्योगिक इकाई के एक श्रमिक समेत सेलाकुई के एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।