फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून। बता दें तपोपन में पांचवें दिन चल रहे राहत बचाव कार्य को धौलीगंगा का पानी बढ़ने के कारण रोका गया था, जो कि अब एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। पानी भरने की सूचना के बाद कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को रोका गया था लेकिन बाद में हालात का जायजा लेने के लिए एयर फोर्स की टीम ने आपदा ग्रस्त ग्लेशियर और 10 गांव का दौरा किया। जिसके बाद स्थिति को सामान्य पाया पर एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य के बीच एनटीपीसी के परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि श्टनल में हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस किया कि वहां से पानी आ रहा है। अगर हम टनल में रेस्क्यू जारी रखते और चट्टानें अस्थिर होतीं तो टीम के सामने समस्याएं होतीं।
इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। जोशीमठ में जेसीबी मशीन, उपकरण और बचाव दल सुरंग से बाहर निकाल रहे हैं। क्योंकि ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।