डॉल्फिन इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एण्ड नेचुरल साइसिस देहरादून।ने जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा सेनिसटाइजेशन वर्क शॉप ऑन आवर लाइवस एंड फयुचर जेंडर इक्वीलिटी इन द ऐस ऑफ कॉविड 19 कार्यशाला का आयोजन किया
देहरादून।8 मार्च को होने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर डॉल्फिन इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एण्ड नेचुरल साइसिस देहरादून।ने जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा सेनिसटाइजेशन वर्क शॉप ऑन आवर लाइवस एंड फयुचर जेंडर इक्वीलिटी इन द ऐस ऑफ कॉविड 19 कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मधु थपलियाल विशेष अतिथि डॉ पल्लवी सिंह महिला विशेषज्ञ वा डॉ कमला डबराल एडवोकेट व अध्यक्ष मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति व कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ शैल्जा पंत व डॉ बीना जोशी भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि डॉ मधु थपलियाल ने बच्चों को विज्ञान के बारे में बतायाविशेष अतिथि डॉ पल्लवी सिंह ने महिलाओं में हारमोंस की कमी से होने वाली बीमारी की जानकारी दी। वह विशेष अतिथि गणों में से डॉ कमला डबराल ने घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी वाह महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा के बारे में धाराओं के बारे में चर्चा भी की गई ।इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ दीपाली राना डॉ शालिनी आनंद डॉ वर्षा प्रचा डॉ मनदीप कौर डॉ दीणत वरिको डॉ संध्या गोस्वामी डॉ रिचा डॉ शालिनी अग्रवाल डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज नरेंद्र प्रकाश नेगी शुभम उर्वशी गंगा सुजा व कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे