आईएमए की पासिंग आउट परेड 12 जून को

देहरादून, 1 जून। आगामी 12 जून को ही भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, इस बार पासिंग आउट परेड में ऑफिसर बनने वाले कैडेट्स के परिजना और मेहमानों को शामिल नहीं किया जाएगा।
इस बार आईएमए प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक 12 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में पास आउट होने वाले कैडेट्स के परिजन और मेहमान इसका हिस्सा नहीं बन पाएंग।. इसकी पुष्टि खुद आईएमए प्रशासन ने की है। आपको बता दें कि प्रशासन पासिंग आउट परेड की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रहा है। सैन्य प्रशासन जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर तैयारियों में जुटी है। कोरोना काल में साल 2020 से यह तीसरी पासिंग आउट परेड है। जो कोरोना गाइडलाइन के चलते सीमित कार्यक्रम के दायरे में होने जा रही है। कोविड नियमों के चलते इस पासिंग आउट परेड का नजारा मीडिया कवरेज के लाइव प्रसारण द्वारा देशवासी देख पायेंगे।