समाज सेविक व भाजपा नेता महेंद्र सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का दामन

देहरादून – जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे दलबदल तेज होता जा रहा है कांग्रेस के नेता बीजेपी में तो बीजेपी के नेता कांग्रेस में जाने लगे हैं कुछ संभावनाओं को देखते हुए तो कुछ टिकट की चाहत में पार्टी बदल रहे हैंऐसे में भाजपा के सबसे बड़े गढ़ रायपुर विधानसभा में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है। यहां आज भाजपा नेता और r.s.s. से जुड़े महेंद्र नेगी को हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान जिस तरह से कांग्रेसियों का हूजूम उमड़ा उससे स्पष्ट हो रहा है कि यहां भाजपा के किले में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमले किये। वहीं, महेश नेगी ने कहा कि वह जिंदगी भर अध्यापक रहे। कभी भाजपा की सदस्यता नहीं ली बल्कि संघ से जुड़े रहे। जीवन परिचय

*नाम*:- महेंद्र सिंह नेगी
*आयु*:- 49 वर्ष
*जाति*:- गढ़वाली राजपूत हिंदू
*शिक्षा*:- डबल एम ए, एलएलबी, बीटीसी
*व्यवसाय*:- निजी सीबीएसई इंटर कॉलेज का संचालन एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त राजकीय अध्यापक, कृषि कार्य
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जिम्मेदारी*:- वर्ष 1993 से 1996 तक प्रचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड में वर्ष 2006 से 2016 तक प्रदेश महामंत्री संगठन के रूप में उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है
*राजनीतिक व सामाजिक आंदोलनों का अनुभव*:- श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के विभिन्न चरणों में जिला एवं प्रदेश संयोजक के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया है इसी प्रकार स्थानीय प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न आंदोलनों में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई है
*गिरफ्तारियां एवं जेल यात्राएं*:- विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक आंदोलनों में दर्जनों बार गिरफ्तारियां दी है तथा तीन बार जेल यात्रा भी की है
*संगठन कार्य का अनुभव*:- उत्तराखंड राज्य में ग्राम इकाई, खंड ईकाई ,प्रखंड इकाई, जिला इकाई, मंडल इकाई व राज्य स्तर की ईकाइयों की रचना करने का कार्य भी बखूबी किया है।
*राज्य की भौगोलिक एवं सामाजिक संरचना की जानकारी*:- संगठन कार्य से प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों, कस्बों व सैकड़ों गाँव में प्रवास किया है तथा गहन अध्ययन भी कर रखा है
*चुनावी अनुभव*:- वर्ष 2017 राज्य विधानसभा चुनाव उत्तराखंड में कांग्रेस से दल बदलू आने के कारण भाजपा से टिकट कटने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 19 रायपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा था।
इससे पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्तर पर जिला,लोकसभा एवं प्रदेश चुनाव संचालन समिति में विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है