बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष’22 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए
देहरादून-11 नवंबर 2021 – बीओबी ने सितंबर’21 को समाप्त हुए छमाही में सितंबर’20 को समाप्त छमाही की तुलना से चार गुना शुद्ध लाभ दर्ज किया, साल–दर–साल आधार पर इस तिमाही का शुद्ध लाभ 24.39% बढ़ा, सितंबर’21 में ग्रॉस एनपीए रेश्यो घटकर 8.11% रह गया, जो सितंबर’20 में 9.14% था ! साल–दर–साल आधार पर डॉमेस्टिक सीएएसए 13.01% बढ़ा एवं साल–दर–साल आधार पर डॉमेस्टिक सीएएसए रेश्यो में 368 बीपीएस का सुधार देखा गया ! एच1एफवाई22 में कॉस्ट टू इनकम रेश्यो 61 बीपीएस बढ़कर 48.54% हो गई, जबकि एच1एफवाई21 में 49.15% थी, सुदृढ़ पूंजी आधार– सीआरएआर सितंबर’21 में सुधरकर 15.55% हो गई, जो सितंबर’20 में 13.26% थी
मुख्य हाइलाइट
v बैंक के डॉमेस्टिक सीएएसए ने साल-दर-साल आधार पर 13.01% की वृद्धि दर्ज की।
v साल-दर-साल आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 5.76% की वृद्धि हुई।
v बैंक के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 24.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,088 करोड़ रुपए हो गई, यह वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 1,679 करोड़ रुपए थी। एच1एफवाई22 में शुद्ध लाभ बढ़कर 3,296 करोड़ रुपये हो गया, जो एच1एफवाई21 में 814 करोड़ रुपये था।
v बैंक का ग्रॉस एनपीए सितंबर‘21 में काफी सुधर कर 8.11% हो गया, जो सितंबर‘20 में 9.14% था।
v ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन सितंबर‘21 में बढ़कर 2.85% हो गया, जो सितंबर‘20 में 2.78% था।
v बैंक का ग्लोबल एडवांसेस साल-दर-साल आधार पर 2.10% बढ़कर 7,34,033 करोड़ रुपए हो गया।
v बैंक का डॉमेस्टिक एडवांसेस साल-दर-साल आधार पर 2.99% की वृद्धि के साथ 6,23,368 करोड़ रुपए हो गया।
बिजनेस पर्फॉर्मेंस
v साल-दर-साल आधार पर ग्लोबल डिपोजिट 0.54% बढ़कर 9,59,483 करोड़ रुपए हो गया। सितंबर‘21 में डॉमेस्टिक डिपोजिट 3.43% बढ़कर 8,64,603 करोड़ रुपए हो गया।
v डॉमेस्टिक करंट एकाउंट डिपोजिट 60,098 करोड़ रुपए रहा, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 15.34% की वृद्धि दर्ज की गई और डॉमेस्टिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट 12.58% की वृद्धि करके 3,15,668 करोड़ रुपए हो गईं। कुल मिलाकर डॉमेस्टिक सीएएसए ने साल-दर-साल आधार पर 13.01% की वृद्धि दर्ज की।
v बैंक के ऑर्गनिक रिटेल लोन पोर्टफोलियो में साल-दर-साल आधार पर 10.25% की वृद्धि देखी गई, जो पर्सनल लोन पोर्टफोलियो में हुई वृद्धि के चलते संभव हुई, जो 33.12% रही- इसमें ऑटो लोन में 23.17% और एज्यूकेशन लोन में 11.09% की वृद्धि दर्ज की गई।
v एग्रीकल्चर लोन पोर्टफोलियो में साल-दर-साल आधार पर 7.39% की वृद्धि हुई, जो 1,00,748 करोड़ रुपए में तब्दील हुई।
v बैंक का ऑर्गनिक एमएसएमई पोर्टफोलियो 4.12% बढ़ा और 89,339 करोड़ रुपए रहा।
प्रॉफिटेबिलिटी
v नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 2.11% की वृद्धि दर्ज करते हुए, क्यु2एफवाई22 के दौरान बढ़कर 7,566 करोड़ रुपए हो गई जो की क्यु2एफवाई 21 में 7,410 करोड़ रुपए थी।
v क्यु2एफवाई22 के दौरान नॉन-इंटेरेस्ट इनकम साल-दर-साल आधार पर 22.99% बढ़कर 3,579 करोड़ रुपए हो गई।
v बैंक की ऑपरेटिंग इनकम क्यु2एफवाई22 में साल-दर-साल आधार पर 8.00% बढ़कर 11,145 करोड़ रुपए हो गई। एच1एफवाई22 के लिए ऑपरेटिंग इनकम में 12.71% की वृद्धि दर्ज की गई और यह एच1एफवाई21 में आईएनआर 19,432 करोड़ के मुकाबले आईएनआर 21,901 करोड़ रही।
v डिपॉजिट्स की लागत सितंबर’21 में घटकर 3.52% हो गई, जबकि सितंबर’20 में यह 3.99% थी। सितंबर’20 में 7.08% की तुलना में सितंबर’21 में यील्ड ऑन एडवांसेस 6.55% रही।
v बैंक की ऑपरेटिंग प्रॉफिट क्यु2एफवाई22 में बढ़कर 5,670 करोड़ रुपए हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 5.76% अधिक है।
v बैंक ने क्यु2एफवाई22 के दौरान साल-दर-साल आधार पर 24.39% की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,088 करोड़ रुपए का असाधारण नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि क्यु2एफवाई21 में 1,679 करोड़ रुपए था।
v ग्लोबल एनआईएम क्यु2एफवाई 21 के 2.78% से बढ़कर क्यु2एफवाई22 में 2.85% हो गया।
v रिटर्न ऑन एसेट्स सितंबर‘21 में सुधरकर 0.73% हो गया, जो सितंबर‘20 में 0.59% था।
v कंसोलिडेटेड एन्टिटी के लिए क्यु2एफवाई22 में शुद्ध लाभ 2,168 करोड़ रुपए रहा, जबकि क्यु2एफवाई 21 के दौरान यह 1,771 करोड़ रुपए था।
एसेट क्वालिटी
v बैंक का ग्रॉस एनपीए क्यु2एफवाई22 में घटकर 59,504 करोड़ रुपए रह गया, जो क्यु2एफवाई21 में 65,698 करोड़ रुपए था। ग्रॉस एनपीए रेश्यो क्यु2एफवाई21 के 9.14% की तुलना में क्यु2एफवाई22 में सुधर कर 8.11% हो गया।
v बैंक का नेट एनपीए रेश्यो क्यु2एफवाई22 में 2.83% पर रहा, जबकि क्यु1एफवाई21 में यह 2.51% पर था।