दून के एक नामी स्कूल के आठ छात्र हुए कोरोना से संक्रमित

देहरादून। सेलाकुई के एक नामी स्कूल के आठ बच्चे कोरोना पाजिटिव पाये गये जिनको स्कूल के ही हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया।
प्रदेश में कोराना संक्रमण की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। पहली और दूसरी लहर की तरह ही कोरोना की तीसरी लहर में भी देहरादून कोरोना संक्रमण में सबसे आगे चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार तक अकेले देहरादून जिले में 991 कोराना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। अगर देखा जाये तो राज्य में राज्य में कुल 2146 कारोना मरीजों में सबसे अधिक संख्या देहरादून जनपद में पायी गयी है। जोकि अपने आपमें काफी चिन्ता का विषय है। वहीं आज सेलाकुई के एक नामी स्कूल के आठ छात्र भी करोना पॉजिटिव पाये गये। जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी काफी खलबली मची हुई है।स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले आठ बच्चों के संक्रमित पाये जाने पर एतिहात के तौर पर उनको स्कूल के हॉस्टल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है तथा अन्य छात्रों की भी जांच की जा रही है। इसी के चलते अभी तक देहरादून में 11 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर रही है। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार गत दिवस 25 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। जबकि गत दिवस दून मेडिकल कालेज में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गयी है जिसको लेकिन भी स्वास्थ्य विभाग काफी चिन्तित दिखायी दे रहा है।