आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित किया।

देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता अभियान जागरूकता के लिए जोड़ा गया है।बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत मियां वाला क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा अपने अपने हाथों पर मेहंदी रंगोली लगाकर मतदाता जागरूकता थीम पर कार्यक्रम किया गया इस मौके पर महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सुपरवाइजर साधना शर्मा .अन्नू नौटियाल. रेखा रावत. सरिता पवार .जमुना. चित्रा. रश्मि. सुनीता. राशि कविता शर्मा आदि महिला और बच्चे मौजूद रहे।