लूट की घटना को अन्जाम देने वाले चार बदमाश दबोचे

रूड़की। कलियर थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक व तमंचा बरामद किया है। आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए किराए की कार लेकर आए थे। घटना में चोरी की मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल किया गया था। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 7 जनवरी, 2022 को नौशाद पुत्र बशीर निवासी ग्राम तेलीवाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 जनवरी की रात मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी। घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 26 फरवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर अंकित पुत्र ओमप्रकाश (निवासी मोहल्ला ढाका थाना गंगोह जनपद सहारनपुर) और शालू खान पुत्र सलीम निवासी गंगोह को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके साथ ही रवि पुत्र धन प्रकाश (निवासी मोहल्ला टाकान गंगोह) और मोनू कुमार को धनौरी स्थित तिरछा पुल के समीप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा लूटा गया फोन और कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने घर से हरिद्वार राजा बिस्कुट चौक के समीप जन सेवा केंद्र को लूटने आए थे, जिसके लिए उन्होंने किराए की सेंट्रो कार ली थी। लेकिन वह जन सेवा केंद्र को नहीं लूट पाए, उसी शाम सिडकुल से वापस लौटते समय बहादराबाद पीठ बाजार से सानू और मोनू ने एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर चोरी की और बाइक अंकित व रवि को दे दी। उसके बाद रास्ते में बाइक सवार दोनों युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और पैसों को आपस में बांट लिए। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।