महिलाओं एवं ग्रामीणों के द्वारा आज महाशिवरात्रि से शुरू हो रही रामलीला के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया
टनकपुर। छीनीगोठ ग्राम सभा की समस्त महिलाओं एवं ग्रामीणों के द्वारा आज महाशिवरात्रि से शुरू हो रही रामलीला के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पंडित हीरा वल्लभ गहतोड़ी एवं सुरेश चंद्र गहतोड़ी ने भव्य कलश यात्रा को विधि विधान के साथ शारदा घाट टनकपुर के लिए प्रस्थान करवाया।
कलश यात्रा में गांव की समस्त महिलाओं एवं पुरुषों हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। गांव की महिलाओं ने शिव मंदिर छीनीगोठ प्रांगण से सुबह 9:00 बजे अपने अपने सिरो में कलश रखकर उत्तराखंड के कुमाऊँनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर शारदा घाट टनकपुर के लिए प्रस्थान किया,सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा टनकपुर शारदा घाट पहुंची। शारदा घर से सभी महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल भरकर वापिस छीनीगोठ शिव मंदिर में आकर दोपहर 1:00 बजे भगवान भोलेनाथ का कलश में भरे जल से जलाअभिषेक किया। रामलीला का उद्घाटन रात्रि 8:00 बजे रामलीला कमेटी निदेशक दिनेश चंद्र एवं कमेटी सचिव मुकेश जोशी के संचालन में भाजपा नेता सुभाष बगोली के द्वारा किया जाएगा। आज से शुरू हो रही रामलीला शाम 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलेगी। रामलीला का समय