बीएसएनएल टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
पिथौरागढ़। बीएसएनएल टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 26 अप्रैल को गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर देकर बताया गया था कि रवि शर्मा बीएसएनएल कोलकाता नामक व्यक्ति द्वारा 10 अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 तक बीएसएनएल टावर लगाने के नाम पर 18 लाख 11 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान यह प्रकाश में आया कि पीड़ित पक्ष द्वारा अनिकेत मंडल के मोबाईल नंबर पर पेटीएम के जरिये उक्त धनराशि दी गयी है। मोबाइल नम्बर के माध्यम से तीन अन्य मोबाइल नम्बर जो इस मुकदमें से सम्बन्धित थे प्रकाश में आये । साइबर सैल टीम द्वारा ठगों की लोकेशन पता की गयी। जिस पर साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा अनिकेत मंडल पुत्र गोपाल मंडल निवासी कोलकता, नितेश कुमार झा पुत्र अनिल झा निवासी वकुल बागान कोलकाता’ को कोलकता से गिरफ्तार किया गया है।