पर्यटकों की मौत के बाद एसडीएम ने रिसोर्ट को किया सीज
रामनगर। शुक्रवार सुबह ढेला के एक रेसोर्ट से रामनगर आ रही एक कार ढेला के बरसाती नाले में गिर गईद्य जिसके चलते कार
में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवती घायल हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने घायल महिला की निशानदेही पर संबंधित रेसोर्ट मृतकों की जानकारी ली। जिसके बाद एसडीएम, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ रिसोर्ट में पहुंचे। रिसोर्ट में कई तरह की अनिमितताएं मिलने पर एसडीएम ने रेसोर्ट को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि शुक्रवार को दुर्घटना के बाद ढेला के कॉर्बेट स्माल टाउन रेसोर्ट का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि रिसोर्ट संचालक बिना रजिस्ट्रेशन के रिसोर्ट को चला रहा था। साथ ही रिसोर्ट का रजिस्टर देखा गया। जिसमें केवल मृतक पवन का नाम दर्ज था। जिसे देखते हुए रिसोर्ट को सीज कर दिया है। कहा कि रिसोर्ट के प्रपत्र दिखने के बाद ही रिसोर्ट को खोलने की अनुमति दी जाएगी।