मां गंगा की पूजा-अर्चना, दुग्धाभिषेक, पुष्पांजलि तथा आरती करते हुय,े उनका आशीर्वाद लेते हुये, मंत्रोच्चारण  के  बीच  कांवड़ (यात्रा)मेले का  शुभारम्भ किया।

हरिद्वार: जिलाधिकारी  विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह  रावत  ने बृहस्पतिवार को हरकीपैड़ी में कांवड़ मेला-2022(14  से  26 जुलाई,2022 तक) के कुशलतापूर्वक, निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिये, मां गंगा की पूजा-अर्चना, दुग्धाभिषेक, पुष्पांजलि तथा आरती करते हुय,े उनका आशीर्वाद लेते हुये, मंत्रोच्चारण  के  बीच  कांवड़ (यात्रा)मेले का  शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह  रावत  ने मां गंगा का आशीर्वाद लेने के पश्चात, हरकीपैड़ी पर अपने-अपने क्षेत्रों के मन्दिरों में चढ़ाने के लिये मां गंगा का पवित्र जल लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु कांवड़ियों को हरकीपैड़ी से पुष्पमाला तथा फल भेंटकर कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।
श्रीगंगा सभा परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि का अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला तथा गंगाजलि भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
कांवड़(यात्रा)मेले के शुभारम्भ  के अवसर पर श्री गंगासभा के अध्यक्ष  प्रदीप  झा,  महामंत्री   तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष  सिद्धार्थ चक्रपाणि, सभापति श्कृष्ण कुमार ठेकेदार,  यतीन्द्र सिखोला,    अमित कौशिक, सिटी  मजिस्ट्रेट   अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0  पूरन सिंह राणा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, मुख्य  चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एस0पी0सिटी  स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी  शेखर जुयाल सहित पदाधिकारीगण तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।