आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविंद्र आनंद के नेतृत्व में सीएमओ को ज्ञापन सौंपा
आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस जाकर सीएमओ डॉ मनोज उपरेती से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान आप नेताओं ने कोरोनेशन और दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई । रवीन्द्र आनन्द ने बयान जारी करते हुए बताया कि आए दिन इन दोनो अस्पतालों में मरीजों को इलाज समय से ना मिलने के कारण दिक्कतें होती हैं। उन्होने आगे बताया कि आज उन्हें एक पीड़ित मरीज का फ़ोन आया और और बताया गया कि श्रीमती गुलशन जहाँ ने पेट दर्द की शिकायत पर कल कोरोनेशन अस्पताल में अपनी जांच करवाई एवं चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी और आज घंटों लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया, लेकिन नंबर आने पर अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया गया।
रविंद्र आनंद ने आगे कहा कि शिकायत मिलने पर आप कार्यकर्त्ता असपताल पहुंचें और पीड़ित मरीज के आलावा कई मरीजों से बातचीत की गई जिन सबने अपनी आप बीती बताई। इसके बाद पीड़ित को साथ लेकर रविंद्र सिंह आनंद ने सीएमओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस पर सीएमओ ने एक्शन लेते हुए मौके से ही सीएमएस को फोन लगाकर फटकार लगाई एवं निर्देश दिया कि, एक भी मरीज बिना अल्ट्रासाउंड के वापस नहीं जाना चाहिए ।
इस पर लोगों ने डॉ मनोज उपरेती का धन्यवाद दिया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना,जिला प्रवक्ता अक्षय शर्मा, अशफाक, गुलशन जहाँ, फिरदोस,अरमान बेग आदि मौजूद रहे।