सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूडी ने आपदा राहत कार्यों का लिया जायजा।* अधिकारियों की ली बैठक

देहरादून। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रतिनिधि व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खंडूड़ी ने टिहरी लोकसभा के ग्राम सभा घेना व ताल मे समस्त अधिकारियों के संग आपदा ग्रस्त क्षेत्र की समीक्षा बैठक ली इस मौके पर महामंत्री अंकित रौथाण ने बैठक में अधिकारियों व ग्राम वासियों का अभिनंदन करते हुए परिचय कराया।

सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूडी ने स्थानीय लोगों तथा आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के हितों एवं उनकी मांग पर नदी के आसपास सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाएगा साथ ही लोगों के घरों को हुए नुकसान आदि में और आवश्यक मदद राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। सभी संबंधित अधिकारी आपदा पीड़ितों की मदद के लिये तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत तीरथ सिंह रावत ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता अजवाण बैठक के आयोजित करता विजय सिंह ताल गांव से स्थानीय जनता व समस्त अधिकारी मौजूद थे।