वन विभाग की टीम ने मगमच्छ का किया रेस्क्यू
रुड़की। क्षेत्र के आसपास क्षेत्र में लगातार मगरमच्छ मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक बीते दिन मोहम्मदपुर पांडा गांव के तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग को मिली। सूचना पाकर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। उधर दूसरी ओर ढंढेरी ख्वाजगीपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस आया। वहीं घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसपर टीम गांव पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर अपने साथ लेकर गई। रुड़की के सोलानी पार्क स्थित बंद पड़ी पुरानी गंगनहर में एक मगरमच्छ दिखने से अफरा-तफरी मच गई।