31 दिसंबर तक पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी

रूद्रपुर।तराई में शीतलहर को देखते हुए ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने चार दिन का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं कार्मिक विद्यालय में मौजूद रहेंगे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के साथ अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।प्रदेश में लंबे समय से वर्षा न होने के बाद बर्फबारी भी सामान्य से 70 प्रतिशत कम हुई है। हालांकि, ठंड में कोई कमी नहीं है। ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। पंतनगर समेत कई मैदानी क्षेत्रों में पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है।