पुलिस और पूर्ति विभाग की छापामारी में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कसा शिकंजा

रुद्रपुर। पूर्ति विभाग टीम व रम्पुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में क्षेत्र में घरलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने भदईपुरा में एक दुकान से 16 घरलू गैस सिलेंडर बरामद किये। एक को गिरफ्तार भी किया है। पूर्ति निरीक्षक की ओर से मुकद्मा दर्ज किया। पुलिस की कार्रवाई से कालाबाजारी करने वालां में हडकंप मच गया। रविवार की रात रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रम्पुरा प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में पूर्ति विभाग टीम ने घरलू गैस सिलंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली शनि मंदिर के पास  भदईपुरा में दुकान के अंदर अवैध गैस सिलेंडर रखे हैं। इस पर चौकी प्रभारी पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी को मौके पर बुलाया और दुकान पर छापा मारा। टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से 16 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किये। पुलिस ने बंटी कुमार वार्ड नंबर 14 भदईपुरा को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बरामद गैस सिलेंडर भारत गैस एजेंसी के मिले। पूर्ति निरीक्षक की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिये पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बंटी कुमार के विरुद्ध 3ध् 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला पंजीकृत किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अनैतिक कार्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे लोगो के लिये सलाखों के पीछे जगह है।