फैक्ट्री में हाइड्रो क्लोरिक एसिड से भरा टैंकर में लीकेज होने से हड़कंप
रुद्रपुर। सोमवार तडद्यके सिडकुल की एक फैक्ट्री में हाइड्रो क्लोरीक एसिड के भरे टैंकर में लीकेज हो गया। इससे फैक्ट्री में हडकंप मच गया और आनन फानन में टैंकर को फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाल सडक किनारे खड़ा कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही आपदा प्रबंधन और अग्निशमन विभाग को मिली। इस पर दोनों टीम मौके पहुंची और दोनों टीमें टैंकर को खाली जगह पर खाली कराया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने टैंकर पर पानी की बौछार कर एसिड का प्रभाव खत्म किया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर ने बताया कि टैंकर में दस हजार लीटर हाइड्रो क्लोरीक एसिड था। इसमें 75 फीसदी पानी मिला था। इसी वजह से एसिड इंसानों के लिए घातक नहीं होता है। उन्होंने बताया कि केवल त्वचा में पडने पर जलन होती है। हाइड्रो क्लीरीक का इस्तेमाल सफाई कार्यों में किया जाता है। पानी की बौछार मार कर एसिड के प्रभाव को समाप्त कर दिया है।