हल्द्वानी को मिली 35.58 करोड़ के एसटीपी- लीगेसी वेस्ट प्लांट की सौगात
ंहल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने गौलापार स्थित सीवरेज ट्रीटमेंटध् लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्लांट से हल्द्वानी के लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं, सरकार प्रदेश की नदियों को स्वच्छ करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसी कड़ी में करीब 35.58 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह प्लांट जनता को समर्पित किया गया है।
लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के जू बनाए जाने के लिए बजट दिए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही देवभूमि को ड्रग्स फ्री करने के अभियान में हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की तथा हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब बनाने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार राज्य की जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों में जुटी हुई है। यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है, वही मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि यह हल्द्वानी के लिए नई शुरुआत है। स्वच्छता के लिए एक बड़ा कदम है, गौरतलब है कि शिवर ट्रीटमेंट प्लांट मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे आज मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है। कार्यक्रम में मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, विधायक मोहन बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमंत देवेडी, पार्षद नीमा तिवारी, अंजू जोशी, धर्मवीर, दीपा बिष्ट, मीना देवी, नरेंद्र जीत सिंह रोडू, रवि वाल्मीकि, राजेंद्र जीना, अनुराधा, रवि जोशी, राधा आर्या, मुन्नी कश्यप, महेश चंद्र, धीरेंद्र सिंह रावत, शाकिर हुसैन,तन्मय रावत, मधुकर श्रोत्रिय, मनोज कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, हेमंत कुमार शर्मा, मनोज जोशी, मनोज मठपाल व सभी पार्षद मौजूद रहे।