खनन वाहन से एक्सीडेंट प्रकरणः पुलिस कप्तान ने किया चैकी प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर

हरिद्वार। खनन वाहन से एक्सीडेंट पर पुलिस कप्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए सम्बन्धित चैकी प्रभारी सहित समस्त चैकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी का यह एक्शन अवैध खनन के खिलाफ पुलिस कर्मियों की मिली भगत पर बड़ा फैसला माना जा रहा है।
बता दें कि बीती सुबह लक्सर कोतवाली क्षेत्रंार्तगत टांडा भागमल में अवैध खनन से सम्बन्धित ट्रैक्टर ट्राली द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर स्कूटी सवार स्कूल संचालक व गांव के ही एक पांच वर्षीय बालक सहित स्कूल संचालक की पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया गया था। दुर्घहना में स्कूल सचंालक व पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी। जबकि स्कूल संचालक की पुत्री गम्भीर रूप से घायल हुई थी। मामले में ग्रामीणों ने बवाल काटते हुए पुलिस अधिकारियों से अवैध खनन में पुलिस संरक्षण होने की बात कह कर कार्यवाही की मांग की गयी थी
इस दर्दनाक घटना की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा फैसला लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चैकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चैकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए। साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चैकी भिक्कमपुर बनाया गया है। लाइन हाजिर होने वालों में एसआई दीपक मंमगाई, कांस्टेबल अनिल, राजेन्द्र, सोबन, मनोज, ललित व जगत शामिल है।