प्रशिक्षण की मूल भावना के साथ शिक्षण कार्य करें : वन्दना

स्याल्दे(अल्मोड़ा)। विकासखंड स्याल्दे में 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया। बीआरसी स्याल्दे के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने शिक्षकों के लिए आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को भाषा और गणित के प्रति रूझान बढ़ाने के साथ ही विषयों में रुचि पैदा करना है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स की ओर से प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को रुचिकर ढंग से प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर वंदना रौतेला ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे एक सांचे की तरह होते हैं, जिन्हे सही आकार देकर तराशना एक शिक्षक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा की प्रशिक्षण तभी सफल माना जायेगा जब शिक्षक पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण लेंगे और प्रशिक्षण की मूलभूत भावनाओं को बच्चों तक पहुंचाएंगे तथा सभी अध्यापकों की शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षण को सफल बनाने विभाग की ओर से नवीन चंद्र, हर्ष सिंह पटवाल सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।