हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन की ओर से श्री अशोक कुमार टोडी को अत्यंत गौरवपूर्ण “भारत सम्मान अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया
देहरादून – देश में इनरवियर/एथलीजर का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, (बीएसई: 539542 | एनएसई: LUXIND) को इनोवेटिव और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी 14 प्रमुख ब्रांडों के 100 से अधिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, जिसमें पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए इनरवियर, एथलीजर एवं आउटरवियर की पूरी रेंज शामिल है। लक्स इंडस्ट्रीज ने बेहद सम्मानजनक “भारत सम्मान अवार्ड 2023” के पहले प्राप्तकर्ता होने का गौरव हासिल करके, भारतीय होजरी उद्योग जगत में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। एनआरआई बिजनेस फोरम द्वारा द हाउस ऑफ लॉर्ड्स, यूके पार्लियामेंट, लंदन में आयोजित वर्ल्ड लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स-2023 में लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार टोडी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री अशोक कुमार टोडी को भारतीय होजरी उद्योग जगत में उनके बेमिसाल योगदान और इस व्यवसाय में उनकी बेहतरीन लीडरशिपउन के सम्मान में लॉर्ड एलिस्टेयर कैंपबेल, फोर्थ बेरॉन कॉलग्रेन द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।
कंपनी ने 1957 के बाद से काफी लंबा सफ़र तक किया है, जब परिवार के मुखिया स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी ने इनरवियर निर्माता के रूप में बिश्वनाथ होजरी मिल्स की स्थापना की थी। फिर स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी के पुत्र, श्री अशोक कुमार टोडी बहुत कम उम्र में ही पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गये। इसके बाद उन्होंने लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष पद की कमान संभाली और वे बीते 5 दशकों से अधिक समय से होजरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। श्री अशोक कुमार टोडी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने के साथ-साथ कंपनी की प्रगति और विस्तार के लिए नई नीतियों व योजनाओं को तैयार करने में माहिर हैं। वे पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन के पूर्व-अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे भारत में जनकल्याण का कार्य करने वाले अन्य संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।
अशोक कुमार टोडी ने हमेशा ब्रांड के प्रोडक्ट्स की बेहतर क्वालिटी को सबसे ज्यादा अहमियत दी है, और उनका मानना है कि इससे विज्ञापन के ज़रिये लोगों के बीच शुरू की गई चर्चा को