गांधी जयंती के अवसर पर सिल्वर वैल एकेडमी के अध्यापक व छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया।

देहरादून।गांधी जयंती के अवसर पर सिल्वर वैल एकेडमी के अध्यापक व छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया अभियान के बाद पूरे मोहल्ले में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा भारत महापुरुषों की धरती है भारत की धरती धन्य है जिसमें महात्मा गांधी जैसे महापुरुष पंडित लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया और इस देश की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पण किया महात्मा गांधी जी सत्य अहिंसा की पुजारी थे महात्मा गांधी की जयंती पर हमें संकल्प लेना है की हम अपने जीवन में महात्मा गांधी के आदर्शों को उतारने का काम करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान के प्रणेता स्वर्गीय पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी ने ऐसे समय देश का नेतृत्व किया जब देश में खाने के लिए अनाज तक पैदा नहीं होता था जय जवान जय किसान का नारा देकर के भारत की भूमि को कृषि प्रधान देश बनाया गया आज हम कृषि उत्पादन में बहुत आगे बढ़े हैं और अपने देसी ही नहीं अपितु बहुत से देश को हम निर्यात भी करते हैं आज का दिन बहुत बड़ा दिन है दो-दो महापुरुषों की जन्म जयंती है इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा रैली का आयोजन किया गया महात्मा गांधी अमर रहे पंडित लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे और स्वच्छता पखवाड़े को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूड़ी श्रीमती अंजना कपरूवाण श्रीमती विभा विष्ट
श्रीमती रजनी नेगी अंशदीप कौर रूपाली कौर श्रीमती गैरोला कु पूजा प्रीती जुयाल की पूजा रश्मि रावत सावित्री कठैत सहित सभी छात्र छात्राओं ने रैली के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया।