प्रधानमंत्री की योजना से मिल रहा है स्वरोजगारः मनोज कुमार
देहरादून। देहरादून के कालसी स्थित पशु चिकित्सालय ग्राउंड में जनजातीय गैरव दिवस 2003 कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 करोड रुपए की मनी सब्सिडी का वितरण और जनताजीय शक्ति करण हेतु पीएमपी जीपीई बुकलेट का वितरण किया गया।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केबीआईसी) सूक्ष्म एवं लघु मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कालसी मैं मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान व ब्लॉक प्रमुख राठौर चौहान व टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
भारत सरकार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष मनोज कुमार व विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु चौहान व राठौर चौहान व विनोद खंडूरी का कार्यकर्ता द्वारा व विभागीय अधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत लोक मंच कलाकारों ने अपने गीतों से जनता का मनोरंजन किया।
भारत सरकार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वरोजगार के बारे में जानकारी भी दी गई। इस मौके में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा
कि प्रधानमंत्री ने श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश के नौजवानों को मिल रहा है स्वरोजगार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणी योजना से हमारा देश आगे बढ़ रहा है।